जबलपुर। अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन मे लिप्त हिटैची चालक एवं डम्फर चालक को रंगे हाथ पकडते हुये 1 डम्फर मय रेत के एवं टाटा हिटैची मशीन जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 22 फरवरी को रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सगडा झपनी नांदिया घाट में हिटैची मशीन से रेत का अवैध उत्खनन कर डम्फर में लोड कर चोरी कर परिवहन कर ले जाया जा रहा था। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान नांदियाघाट में दबिश दी गयी, जहां एक डंपर खड़ा मिला जिसमें रेत भरी हुई थी। कुछ की दूरी पर एक हिटैची मशीन खुदाई करते हुये मिली।
डंपर के चालक लक्ष्मण प्रसाद झारिया ने बताया कि वाहन मालिक बृजेश पटेल निवासी चारघाट के कहने पर मशीन से रेत लोड करवाकर रेत चोरी कर ले जाई जा रही थी। इसी प्रकार हिटैची मशीन के चालक राजीव मरावी ने भी बृजेश पटेल के कहने पर घाट से रेत खोदकर डंपर में रेत लोड करना बताया। डंपर क्रमांक एमपी 20 जीए 9744 मय चोरी की रेत के एवं टाटा हिटैची मशीन जप्त करते हुये डम्फर चालक लक्ष्मण झारिया एवं हिटैची मशीन चालक राजीव मरावी तथा ब्रजेश पटेल के विरूद्ध धारा 379, 414, भादवि 4/21 खान खनिज अधिनियम, 53 म.प्र. गौड खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये ब्रजेश पटेल की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन मे लिप्त आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, आरक्षक राजेश यादव, राजेश बरकडे, बृजभानू गुप्ता, प्रवीण पाल, जय कुमार प्रवीण चौकसे की सराहनीय भूमिका रही।
अवैध रेत के उत्खनन व परिवहन में लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, डंपर व 1 हिटैची मशीन जप्त
RELATED ARTICLES