Homeमध्यप्रदेशशादी का खाना खाना पड़ा महंगा, पन्ना में 60 से अधिक बीमार

शादी का खाना खाना पड़ा महंगा, पन्ना में 60 से अधिक बीमार

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में शादी समारोह में खाना खाने से करीब 7 लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद कैंप लगाकर सभी का उपचार किया गया। रैपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक उमड़ी भीड़ लोगों में चर्चा का विषय बन गई। रैपुरा के संजयनगर फूटा मोहल्ला में बारात के लौटने के बाद हुए भोज में शामिल लगभग 60 से अधिक लोग उल्टी दस्त के शिकार हो गए। लोगों ने बताया कि संजयनगर में 18 फरवरी को एक घर में बारात लौट कर आई थी। इसके बाद घर में मोहल्ले के लोगों को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें खाने के बाद लोगों को अचानक उल्टी और दस्त होने लगे। इसमें कुछ संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संख्या इतनी अधिक हो गई थी कि डॉक्टर को दवाओं के साथ मोहल्ले में जाकर कैंप लगाकर सभी का उपचार करना पड़ गया।
इस मामले में सीएमएचओ डॉ. आर.एस. पाण्डेय का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा में फूड प्वाइजनिंग की वजह से लोग उल्टी दस्त के शिकार हुए हैं। मोहल्ले में कैंप कर लोगो का इलाज किया जा रहा है। जिन लोगों की हालत ज्यादा खराब थी उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा कर इलाज किया जा रहा है। वही टीम भी रैपुरा भेज दी गई हालांकि कोई गंभीर नही है। शादी में दूषित खाना खाने की वजह से फ़ूड पॉइजनिंग हो सकती है। खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर जा कर जांच कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments