बड़वानी जिले के खेतिया में रविवार शाम पुलिस थाने के समीप स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रतिमा को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई। सूचना पर बड़ी संख्या में लोग प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हो गए और इस तरह के कृत्य करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
इस मामले को लेकर दलित उत्थान समिति के अध्यक्ष प्रकाश ठाकरे के नेतृत्व में थाना प्रभारी नगर निरीक्षक शेरसिंह बघेल को आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कठिन कार्रवाई करने की मांग की गई। इसी बीच समाज के जिला अध्यक्ष डॉ सुनील बागले भी वहां पहुंचे। उन्होंने मांग की के आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाए। इसी मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए समाजजनों ने पुलिस थाने के सामने धरना प्रारंभ कर दिया। हालांकि नगर निरीक्षक द्वारा कार्रवाई हेतु आश्वस्त किये जाने के बाद धरना समाप्त हो गया।
कार्रवाई करने की उठी मांग
वहीं इस पूरे मामले को लेकर डॉ.अंबेडकर दलित उत्थान समिति खेतिया के अध्यक्ष प्रकाश ठाकरे ने बताया कि हमें शाम के समय पता चला कि बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने का कार्य किया गया है। इसके बाद हम सभी समाजजन यहां एकत्रित होकर थाना प्रभारी को आवेदन देकर, ऐसा काम करने वाले बदमाश को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को और जल्द से जल्द उसका पता लगाकर इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने का निवेदन करने आए हैं।
ये भी पढ़ें :-