Homeमध्यप्रदेशइस्तिय कुदवारी में लोग बदहाली की जिंदगी गुजारने को मजबूर, कलेक्टर को...

इस्तिय कुदवारी में लोग बदहाली की जिंदगी गुजारने को मजबूर, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

इस्तिय कुदवारी आधारताल में रहने वाले हजारों की संख्या में लोगों बदहाली की जिंदगी गुजराने में मजबूर है इसी क्रम में क्षेत्र में रहने वाली महिलाओ ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौप और जल्द ही समस्या का निराकरण की बात कही

क्षेत्र में रहने वाली महिलाओ का कहना है कि बारिश के चलते इस्तिय कुदवारी की सड़के पर बड़े-बड़े गड़े हो गए है लोग अपने घर से नहीं निकाल पा रहे, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था नहीं है लोगों ने क्षेत्र में टीसी ले रखा है फिर भी लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही, इसके वाबजुद बिजली बिल 4-5 हजार तक आ रहा है।

वही ज्ञापन लेते हुए डिप्टी कलेक्टर के. नीरज का कहना है कि मध्य भारत मोर्चा की तरफ से कुछ महिला इस्तिय कुदवारी क्षेत्र में सड़क, बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओ की शिकायत लेकर ज्ञापन देने आई है उक्त मामले को संबंधित विभाग को को भेजकर समस्या का निराकरण कराया जाएगा

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments