Homeमध्यप्रदेशवेयर होउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन में लोकयुक्त की बड़ी कार्यवाही,शाखा प्रबंधक संदीप...

वेयर होउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन में लोकयुक्त की बड़ी कार्यवाही,शाखा प्रबंधक संदीप बिसारिया को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश वेयर होउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन जिला शाखा के क्षेत्रीय कार्यालय में लोकयुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक संदीप बिसारिया को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक संदीप बिसारिया वेयर हाउस का लंबित किराया का भुगतान करने के लिए फरियादी अमित सिंह ठाकुर से रिश्वत की मांग किया था

फरियादी ने बताया कि पिछले एक डेढ़ साल से मेरे वेयर हाउस का किराया लंबित पड़ा हुआ है जिसके चलते शाखा प्रबंधक से लगातार निवेदन कर रहा था कि वेयर हाउस का निरक्षण कराकर मेरा भुगतान करा दीजिए जिससे भंडारित गेंहू को सुरक्षित करने के लिए में फिर से दवाई वा अन्य सामग्री खरीद सकु लेकिन शाखा प्रबंधक इसके एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसके बाद में लोकयुक्त के पास जाकर में ने इनकी शिकायत दर्ज की जिसके बाद आज सुबह लोकयुक्त की टीम ने शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त डीएसपी ने बताया कि हमारे फरियादी अमित सिंह ठाकुर है जिनकी माता जी के नाम से ठाकुर वेयर हाउस जो कि मनेरी रोड में स्थित है जिसमें मध्यप्रदेश वेयर होउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन द्वारा भंडारण किया जाता है गौदाम का किराया निकालने के लिए क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक संदीप बिसारिया के द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकयुक्त से की हुई थी जिसमें आज शाखा प्रबंधक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रेंगे हाँथ गिरफ्तार किया है कार्यवाही जारी है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments