Homeमध्यप्रदेशग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध शराब तस्करी, मुखबिर की सूचना से...

ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध शराब तस्करी, मुखबिर की सूचना से पुलिस ने दबोचा।

जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करी का खुला खेल चल रहा था, लेकिन पुलिस की नजरों से यह बच नहीं पाया और जब मुखबिर तंत्र को लगाया तो जानकारी लगते ही अवैध शराब तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने बरगी क्षेत्र में जहां 774 पाव शराब सहित मोटरसाइकिल जप्त करते हुए तो आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वही पनागर थाने में स्विफ्ट कार में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही थी,

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो सूचना के आधार पर स्विफ्ट कार सामने आती हुई दिखी, जिसके बाद पुलिस को देख कर कार सवार घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन कार को घेराबंदी कर रोकने पर मजबूर किया गया, कार सवार 3 व्यक्तियों को बाहर निकाला और जब कार की तलाशी ली तो उसमें 25 पेटी अवैध रूप से ढोयी जा रही शराब जब्त की गयी है,

पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह खजरी खिरिया क्षेत्र में यह शराब की खेप पहुंचाने जा रहे थे, एक प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रियंका शुक्ला ने बताया कि, आरोपियों के साथ ही शराब देने वाले और जिसके यहां यह खेप पहुंचती,उन्हें भी आरोपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments