Homeधर्मHanuman Jayanti : 1700 भक्तों ने 11 बार किया हनुमान चालीसा का...

Hanuman Jayanti : 1700 भक्तों ने 11 बार किया हनुमान चालीसा का पाठ

पूरे देश में हनुमान जी के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 6 अप्रैल को मंदिरों में पूजन-अर्चन के साथ पवनपुत्र का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान श्रीराम भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के पूर्व ही जगह-जगह आयोजन शुरू हो चुके हैं। जबलपुर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण सुहागी में 1700 मुखारबिंद से 11 बार हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया।

जबलपुर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सुहागी में हुआ धार्मिक आयोजन
जबलपुर। पूरे देश में हनुमान जी के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 6 अप्रैल को मंदिरों में पूजन-अर्चन के साथ पवनपुत्र का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान श्रीराम भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के पूर्व ही जगह-जगह आयोजन शुरू हो चुके हैं। जबलपुर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण सुहागी में 1700 मुखारबिंद से 11 बार हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सुहागी सहित आसपास के क्षेत्र के भक्त मौजूद हुए। आयोजन के बाद पूजन पाठ कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सनातन धर्म की अलख जगाना है और समाज के प्रत्येक नागरिकों को धर्म के प्रति जोडऩा है।
हनुमान चालीसा पाठ का लक्ष्य पार
विश्व हिंदू परिषद के जिला सत्संग प्रमुख उमेश शुक्ला ने बताया कि शहर का यह पहला आयोजन है जिसमें 1100 भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा गाया जाना था लेकिन भक्तों की संख्या 1700 से भी अधिक हो गई। यह आयोजन विश्व हिंदू परिषद वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त प्रयासों से हुआ है। सभी भक्तों ने एक साथ बैठकर श्रीहनुमान चालीसा पाठ एक सम्मेद स्वर में गायन किया। सभी वर्ग के लोगों ने हनुमान चालीसा पाठ गायन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। असभी 1700 भक्तों ने एक साथ बैठकर भोजन प्रसादी भी पाई तथा पूरे अनुशासन के साथ पूरे कार्यक्रम का आयोजन सराहा गया।
भक्तों का अभूतपूर्व सहयोग मिला
समिति के सुभाष तिवारी, उमेश शुक्ला, संतोष दुबे, सुभाष तोमर, शैलेंद्र भसीन, राजकुमार दुबे, खगेंद्र दुबे, विनायक मिश्रा, शरद मिश्रा, अरुण शुक्ला, विजय पांडे, मंगल पांडे, उमेश राठौर, राजेश रैकवार, दिलीप माजी, शैलेंद्र जोशी, गौरव पटेल, अमन पटेल, योगेश मिश्रा, ज्योतिषाचार्य डॉ. राजू जाधव सहित अधारताल के सभी स्वयंसेवकों का उत्साह के साथ अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ। विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समाज के प्रबुद्ध हनुमान चालीसा पाठ में शामिल भक्तजनों का कोटि-कोटि धन्यवाद किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments