Homeधर्मतीर्थ नगरी ओंकारेश्वर एवं महाकालेश्वर मंदिर में पहले सोमवार को दर्शन की...

तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर एवं महाकालेश्वर मंदिर में पहले सोमवार को दर्शन की होड़।

पवित्र माह सावन का आज पहला सोमवार है आज के दिन भोले भण्डारी के भक्त अपने बाबा को प्रसन्न करने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करते हैं, एवं इसके बाद भोले बाबा का पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की प्रसिद्ध तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर एवं महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में भक्त सावन के पहले सोमवार को दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुचते है

खंडवा जिले की प्रसिद्ध तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा के तट में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं मां नर्मदा में स्नान कर मन को पवित्र करते हुए ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करते है वही महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में भी श्रद्धालु क्षिप्रा नदी में स्नान कर पूजा अर्चना करते है।

द्वादश ज्योतिर्लिंग स्रोत के अनुसार बारह ज्योतिर्लिंगों में ओंकारेश्वर तथा ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग का संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान है। मां नर्मदा से घिरे ओम आकार के पर्वत पर बना यह अति प्राचीन मंदिर भगवान शिव तथा माता पार्वती का शयन स्थान माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव दिनभर अखिल ब्रह्मांड में विचरण करते हैं, आवागमन करते हैं किंतु वह शयन ओंकार पर्वत पर ही करते हैं। यही कारण है, कि यहां भगवान ओंकारेश्वर की शयन आरती होती है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments