Homeताजा ख़बरएग्जिट पोल कांग्रेस ने मारा हाथ, भाजपा नेता ने लिखा ट्वीट नतीजे...

एग्जिट पोल कांग्रेस ने मारा हाथ, भाजपा नेता ने लिखा ट्वीट नतीजे पलटने की काफी संभावना, इसलिए एंबुलेंस तैयार रखें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बुधवार को सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग कराई गई। निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य में 72 फीसदी वोटिंग हुई है। अब सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 13 मई को जनता के सामने आएगा। वही वोटिंग खत्म होने के बाद शाम 6 बजे के बाद एग्जिट पोल सामने आया जिसमें नजर आ रहा है की इस बार भाजपा से आगे कांग्रेस को बढ़त मिल रही है। हालांकि भाजपा का मानना है कि एग्जिट पोल गलत है शनिवार को नतीजे पटलते हुए दिखगे

इस बीच, भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने भी एग्जिट पोल में दिखाई आँकड़े पर कांग्रेस की जीत पर निशाना साधते हुए कहा कि कि ऐसा कुछ भी वाक्या सामने नहीं आया है, जो बताता यह बताता है कि कांग्रेस की जीत होगी। उन्होंने कहा कि न तो वोटिंग पर्सेंटेज से लगता है और न ही जमीनी स्तर पर कि कांग्रेस जीत होगी।

भाजपा नेता ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह सिर्फ एग्जिट पोल है। अभी तक वास्तविक नतीजे सामने नहीं आए हैं। उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि आगे नतीजे पलटने की काफी संभावना है, इसलिए इस स्थिति के लिए एंबुलेंस तैयार रखें।

ये भी पढिए :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments