Saturday, June 3, 2023
Homeक्राइमजबलपुर पुलिस ने सट्टा खेलते 27 सटोरियों को पकड़कर निकाला जुलूस, मौके...

जबलपुर पुलिस ने सट्टा खेलते 27 सटोरियों को पकड़कर निकाला जुलूस, मौके से 4 लाख रुपये और 19 मोबाइल बरामद

मुखबिर की सूचना पर सट्टे को लेकर जबलपुर कोतवाली पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है जहां पुलिस ने निवाडगंज चौकी के पीछे नरेश ठाकुर द्वारा संचालित किए जाने वाला सट्टा पकड़ा है इस दौरान पुलिस ने 27 सटोरियों को पकड़कर उनका जुलूस निकाला है…वही मौके से 4 लाख रुपए और 19 मोबाइल फोन बरामद किए हैं आपको बता दें कि कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से सट्टा खेलने और खिलाने वालों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है

वहीं इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर का सबसे बड़ा शातिर सटोरिया नरेश ठाकुर द्वारा संचालित करवाए जाने वाले के अड्डे पर सट्टा खिलाया जा रहा है।

मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस ने बताए हुए स्थान पर दबिश दी जहां पर 27 सटोरिये जुआं खेलते पाए गए जिन्हें गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला गया। थाना प्रभारी का आगे कहना है कि सट्टे का मुख्य आरोपी नरेश ठाकुर मौके से फरार हो गया है

वही 27 सटोरियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे 4 लाख रुपए और 19 मोबाइल फोन बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ साथ आरोपियों से पूछताछ भी जारी है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments