Homeताजा ख़बरकथावाचक धीरेंद्र आचार्य से कथा करना यजमान को पड़ा महंगा, आचार्य के...

कथावाचक धीरेंद्र आचार्य से कथा करना यजमान को पड़ा महंगा, आचार्य के शिष्य ने भागा ले गया यजमान की पत्नी

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला से एक अजीबो- गरीब खबर सामने आई है जिसे जिसने भी सुना भौचक्का रह गया बात ऐसी है कि एक शख्स को कथा करवाना काफी महंगा पड़ गया। कथावाचन के लिए आए कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य ही यजमान की पत्नी को भगाकर ले गया। इसके बाद पीड़ित पति ने ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कारवाई हुई थी जिसे पुलिस गुमशुदगी का केस दर्ज कर महिला की तलाश कर रही थी

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित की पत्नी पुलिस को एक महीने बाद मिली जिसको पुलिस ने थाने लेकर आई। लिकीन महिला ने थाने में पति के साथ रहने से मना कर दिया। महिला ने पुलिस के सामने इच्छा जताई की वह चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहना चाहती है।

आपको बता दे मामला 2021 का है जब राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन करवाया था इसी बीच चित्रकूट से आए कथावाचक धीरेंद्र आचार्य के साथ उनका शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आए थे। इसमें पीड़ित राहुल ने आरोप लगाया कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तम दास दुबे ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था फिर दोनों ने एक दूसरे से मोबाइल नंबर लेना देना किया फिर बीते पांच अप्रैल को नरोत्तम दास उसकी पत्नी को भगाकर ले गया।

छतरपुर एसपी अमित सांघी ने बताया कि विवाद की वजह से महिला अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती थी। इसलिए ऐसा कोई केस नहीं बनता है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments