Homeताजा ख़बरइंदौर में देर रात लापता बच्चे को पुलिस ने 3 घंटे में...

इंदौर में देर रात लापता बच्चे को पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढ निकला, बच्ची ने बताई सच्चाई

इंदौर राजेन्द्र नगर क्षेत्र में देर रात बच्चे के लापता होने से इलाके में अफर तरफी मच गई। इसके बाद पुलिस को सुकना दी गई मौके में पहुची पुलिस तुरंत एक्शन में आई कुछ देर खोजबीन करने के बाद बच्चे को खोज लिया गया। इसके बाद बच्चे को माता- पिता को सौफ दिया गया

3 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ढूंढ निकला 

पुलिस ने बताया की उन्हे बच्चों के लापता होने की सूचना रात को करीब नौ बजे मिली। इसके बाद पुलिस एक्शन में आते हुए बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक अमर पैलेस बस्ती में निर्माणाधीन मकान के चौकीदार का दो वर्षीय बेटा और वहीं के एक मजदूर की आठ वर्षीय बेटी कुरकुरे लेने बस्ती की एक किराना दुकान पर गए थे लेकिन काफी रात होने के बावजूद दोनों वापास नहीं लोटे इसके बाद उन्होंने सूचना पुलिस को दी। इसके बाद राजेंद्र नगर टीआई खुद थाने से अलग-अलग पुलिस टीमों के साथ रवाना हो गए और और दोनों बच्चों को तलाशना शुरू किया।

पुलिस ने देखा सीसीटीवी कैमरे

इसके बाद पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया लेकिन बस्ती में पर्याप्त कैमरा नहीं होने की वजह से सफलता नहीं मिल रही थी फिर पुलिस की टीमों ने पुलिस वाहन से लगातार अनाउंसमेंट किया और घर-घर जाकर पूछताछ करना शुरू किया गया।इसके बाद करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को पुलिस ने ढूंढ निकला और बच्चों को माता- पिता को सौफ दिया।

रास्ते भटकने से गम हो गए थे बच्चे 

मिली जानकारी के मुताबिक आठ वर्षीय बालिका 3 दिन पहले ही अपने माता पिता के साथ मांडव से इंदौर आई है इसी कारण नई जगह के कारण भटक गई और दोनों बच्चे घर से इतनी दूर जा पहुंचे। पुलिस ने जैसे ही दोनों बच्चों को उनके माता पिता को सौंपा उनकी आंखें छलक उठी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments