Homeताजा ख़बरखरगोन में डॉक्टर की लापरवाही आई सामने फैक्चर वाली हड्डी पर प्लास्टर...

खरगोन में डॉक्टर की लापरवाही आई सामने फैक्चर वाली हड्डी पर प्लास्टर ना चढ़ाते हुए साइड कि हड्डी पर चढ़ा दिया प्लास्टर

खरगोन जिले के सिविल अस्पताल बड़वाह से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर की लापरवाही के कारण पीड़ितों को काफी ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है। जिसे लेकर उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है लेकिन इसके बावजूद भी उनकी कोई नहीं सुन रहा है। 

ऐसा ही एक लफरवाही का मामला सामने आया है जो की 13 अप्रैल का है जहां बड़वाह सरकारी अस्पताल में उमलीबाई अपने बेटे सतानन्द चौहान के साथ हड्डी फैक्चर के गंभीर पीड़ा में हड्डी रोग चिकित्सक दिनेश ठाकुर के पास आई थी लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के कारण फैक्चर वाली हड्डी पर प्लास्टर ना चढ़ाते हुए साइड कि हड्डी पर प्लास्टर चढ़ा दी।

पीड़ित परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि अस्पताल में शिकायत सुनने के लिए कोई भी आला अधिकारी नही हैं। परिजनों ने बताया कि, डॉक्टर द्वारा बुलाए गए समय पर आने के बाद भी वो नहीं मिले। दो से तीन दिन अस्पताल आने के बाद डॉक्टर मिले तो उन्होंने बताया कि प्लास्टर गलत जगह लगा हुआ है। इसलिए उसे फिर से चढ़ाना पड़ेगा। इसके लिए मेरे निजी क्लीनिक पर आ जाना और अगर दूसरा प्लास्टर या आपरेशन करने कि नौबत आई तो इसके लिए कुछ राशि भी खर्च करनी पड़ेगी।

जिसे बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। इसके बाद पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई हुई थी। उधर, डॉ. दिनेश ठाकुर ने भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले को लेकर हड्डी रोग चिकित्सक दिनेश ठाकुर का कहना है कि, महिला का पुत्र मेरे साथ विवाद कर रहा था। इसलिए मैनें थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि, उसे प्लास्टर चढ़ाने के तीन दिन में दिखाने के लिए कहा था लेकिन वह 19 दिन बाद मेरे पास आया और उससे बदतमीजी भी कर रहा था।

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments