Homeताजा ख़बरदेश के मणिपुर वाले इलाकों में हिंसा जवानों को किया तैनात,...

देश के मणिपुर वाले इलाकों में हिंसा जवानों को किया तैनात, मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद

देश के मणिपुर वाले इलाकें में हिंसा भड़क गई है।यहां आदिवासी एकजुटता मार्च आयोजित किए जाने के बाद राज्यभर में हिंसा भड़क गई।जिससे स्थिति नियंत्रित करने के लिए रातों-रात सेना तैनात कर दी गईं।प्रदेश सरकार ने हालात के गंभीर होने की स्थिति में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं।

बुधावर को बहुसंख्यक मैती समुदाय की अनुसूचित जनजाति के दर्जे की मांग के विरोध में नगा और कुकी आदिवासियों द्वारा बुधवार को दंगों की वजह से 9000 से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। केंद्र सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उसने त्वरित कार्रवाई बल की टीमें भेजी हैं।जबकि सेना ने 14 टुकड़ियों को तैनाती के लिए तैयार रखा है।

जानकारी के अनुसार

राज्य की आबादी में 53 प्रतिशत हिस्सा रखने वाले गैर आदिवासी मैती समुदाय की एसटी दर्जे की मांग के विरुद्ध चूड़चंदपुर जिले के तोरबंग इलाके में आल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर एटीएसयूएम द्वारा बुलाए गए आदिवासी एकजुटता मार्च के दौरान बुधवार को हिंसा भड़क गई थी।राज्य में आदिवासियों की आबादी लगभग 40 प्रतिशत है।

पुलिस के अनुसार, तोरबंग क्षेत्र में मार्च के दौरान सशस्त्र लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर मैती समुदाय के लोगों पर हमला किया।इसके जवाब में घाटी के जिलों में जवाबी हमले हुए, जिसके कारण पूरे राज्य में हिसा भड़क गई।तोरबंग में तीन घंटे से अधिक समय तक हुई हिसा में कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी भी की गई।इंफाल घाटी के कई इलाकों में कुकी आदिवासियों के घरों में तोड़फोड़ की गई,जिससे उन्हें इलाका छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments