Homeजबलपुरबालाघाट में 11 केवी तार की चपेट में आया गिट्टी से भरा...

बालाघाट में 11 केवी तार की चपेट में आया गिट्टी से भरा डंपर जलकर राख, चालक की भी हुई मौत

बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील मुख्यालय के वार्ड नंबर 01 हिमाचल नगर में बुधवार की सुबह उत्कर्ष सिटी कालोनी में डंपर से गिट्टी खाली करते समय 11 केवी तार की चपेट में आने से डंपर जलकर राख हो गया है।जबकि चालक ने भी मौके पर दम तोड़ दिया।डंपर के जलने पर वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना नगरपालिका परिषद के फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक डंपर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था और चालक को डंपर से बाहर निकाला गया।तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 1 हिमाचल नगर में बन रही कालोनी के सुपरवाइजर द्वारा पहले डंपर की आधी गिट्टी को एक जगह गिरवाने के बाद शेष गिट्टी को दूसरी जगह गिरवाया जा रहा था। जिस स्थान पर सुपरवाइजर द्वारा गिट्टी गिरवाई जा रही थी उस स्थान के ठीक ऊपर से 11 केवी का तार गया हुआ हैं।जैसे ही चालक ने के डंपर से गिट्टी खाली करने के लिए डंपर के डाले को ऊपर उठाकर गिट्टी नीचे गिराने का प्रयास किया।

वैसे ही डंपर का डाला ऊपर से जा रही 11 केवी तार की चपेट में आ गया है और फिर डाले सहित पूरे डंपर में आग लग गई। इस आग ने फैलते हुए डंपर के डीजल टैंक को अपने चपेट में ले लिया।जिससे विस्फोट के साथ टैंक फट गया और फिर पूरा डंपर धू-धू करके जल उठा।वहीं 11 केवी के तार से डाले में फैले हुए विद्युत करंट ने चालक की सीट पर बैठे हुए चालक को भी अपनी चपेट में ले लिया।जिससे उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई।वहां पर उपस्थित कुछ लोगों ने किसी प्रकार से उसे सीट से खींचकर बाहर निकाला। लेकिन तब तक वह मर चुका था।

सुपरवाइजर की लापरवाही के कारण हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि मृतक राजू पिता शंभू परते उम्र 30 वर्ष लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम कंजई का रहने वाला है। बुधवार की सुबह वह उत्कर्ष कालोनी में डंपर से गिट्टी खाली करते समय कालोनी के सुपरवाइजर की लापरवाही के कारण राजू परते की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक राजू परते कई वर्षों से डंपर चला रहा था।वहीं डंपर का हेल्पर कमल सिंह मडावी नीचे खड़े रहने के कारण बाल-बाल बच गया।

11 केवी तार के नीचे कंस्ट्रक्शन का नहीं करवा सकते कार्य

विद्युत विभाग वारासिवनी के जूनियर इंजीनियर राहुल तुरकर ने बताया कि सुबह मुझे फोन आया था कि वार्ड नंबर 1 हिमाचल नगर स्थित उत्कर्ष आनंदम कालोनी में डंपर में आग गई है।जानकारी मिलने बाद जहां से बिजली सप्लाई होती है।वहां से पता किया तो बताया गया कि वहां ट्रिपिंग आई हैं।

जिसके बाद हमारी टीम घटना स्थल पहुंची तो देखा कि डंपर धू-धू कर जल रहा था।उन्होंने बताया कि 11 केवी तार के नीचे कंस्ट्रक्शन कार्य नहीं किया जा सकता हैं।लेकिन कालोनी में निर्माण की अनुमति राजस्व विभाग व नगरपालिका द्वारा दी जाती है।हमारे पास 2-3 दिन पहले लाइन मरम्मत के लिए कोई आवेदन आया है, जिसकी कार्रवाई अभी जारी है। इनका कहना वार्ड नंबर 1 में गिट्टी से भरा डंपर खाली करते समय 11केवी तार से टकराने आ लगने से डंपर जल गया और चालक की मौके पर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments