Homeताजा ख़बरमप्र के बालाघाट जिले में गर्मी में इतनी बारिश की बह गया...

मप्र के बालाघाट जिले में गर्मी में इतनी बारिश की बह गया नदी का पुल बालाघाट से नैनपुर-जबलपुर व मंडला मार्ग बंद

बालाघाट। मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग अंतर्गत आने वाले बालाघाट जिले में गर्मी के दिनों में भी पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही हैं।तेज बारिश से मानकुंवर नदी में आई बाढ़ से पुल बह गया।पुल बहने की वजह से दोनों छोर से आवाजाही बंद हो गई हैं।ऐसे में लोगों के कामकाज सहित व्यापार पर भी इसका असर पड़ने के आसार बन गए है।

बताया जा रहा है कि 15 अगस्त 2022 को हुई भारी बारिश की वजह से तीन दिन तक नदी नालों में बाढ़ रही थी,तब पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।उस हिस्से का मरम्मत कार्य कर आने जाने लायक बनाकर काम चलाया जा रहा था,लेकिन आंधी तूफान के साथ तीन-चार दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से मानकुंवर नदी में बाढ़ आने से पुल बह गया।इस हालात में लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मानकुंवर नदी का पुल बहने से बालाघाट से नैनपुर, मंडला, सिवनी, केवलारी, जबलपुर सहित अन्य मार्ग पर चलने वाले डंपर, ट्रक, कार, यात्री बसें सहित अन्य वाहनों का आना जाना मंगलवार की सुबह से बंद हो गया है, जो वाहन नदी के दोनों छोर तक पहुंचते थे।अब वे वाहन पिछले पलटने के साथ ही अपना मार्ग की तलाश में जुट गए है।बता दें कि जिले में लगातार एक सप्ताह से मौसम में परिवर्तन हो रहा है और जिला मुख्यालय या फिर तहसील क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है।

15 साल है पुराना पुल

नैनपुर से लामता व बालाघाट मार्ग में मानकुंवर नदी पर बना पुल करीब 15 साल पुराना होना बताया जा रहा है।यहां गत अगस्त माह में लगातार तीन दिन तक रही बाढ़ में पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।उस समय भी लोगों को 10-15 दिन परेशान होना पड़ा था।पुल बहने की वजह से लोगों को इस मार्ग से आना जाना करना है तो नदी में जलस्तर कम होने के बाद करीब एक से डेढ़ किमी पैदल चलकर नदी के पार जाना पड़ेगा।तब जाकर वाहन मिल सकेंगे।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments