Saturday, June 3, 2023
HomeLatest Newsयूक्रेन के मां काली वाले ट्वीट में रूस ने किया भारत का...

यूक्रेन के मां काली वाले ट्वीट में रूस ने किया भारत का समर्थन

यूक्रेन के विभाग द्वारा हिंदू देवी माँ काली के मजाक उड़ाने पर रूस ने एक बार भारत का साथ दिया है। रूस ने यूक्रेन के इस कृत्य की निंदा करते हुए यूक्रेन की तुलना नाजीवाद से की हुई है आपको बता दे यूक्रेन के रक्षा विभाग द्वारा हाल ही में एक ट्वीट किया गया था जिसमें एक विस्फोट के बाद उठे धुएं के गुबार को मां काली रूप बताया था जिसमें हिंदू आस्था का मजाक उड़ाया था। हालांकि विवाद के बाद यूक्रेन ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। 

इसके बाद इस मामले में काफी तूल पकड़ा जिसके बाद यूक्रेन की सरकार ने भी अपने रक्षा विभाग द्वारा किया गया ट्वीट को लेकर माफी मांगी थी यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री एमिने जाप्रोवा ने एक  बयान जारी कर कहा था कि ‘हम और हमारा रक्षा विभाग हिंदू देवी मां काली को गलत तरीके से दिखाने के लिए शर्मिंदा हैं। यूक्रेन और यूक्रेन के लोग भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और उनके समर्थन की तारीफ करते हैं। वह तस्वीर हटा ली गई है और हम परस्पर सहयोग और आपसी सम्मान बढ़ाने के लिए समर्पित हैं।

मां काली वाले ट्वीट में रूस ने किया भारत का समर्थन

संयुक्त राष्ट्र पर रूस के प्रतिनिधि करते हुए दिमित्री पोलिंस्की ने कहा था कि  ‘कीव की सरकार किसी की आस्था की परवाह नहीं करती है फिर चाहे वो हिंदू हों, मुस्लिम या फिर ईसाई ऑर्थोडॉक्स। यूक्रेन के सैनिक कुरान को जला रहे हैं, मां काली का मजाक उड़ा रहे हैं और ऑर्थोडॉक्स ईसाइयों के पवित्र स्थलों को तबाह कर रहे हैं। वह सिर्फ नाजी विचारधारा को मानते हैं। वह यूक्रेन को सबसे ऊपर मानते हैं।’

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments