Homeताजा ख़बरGuna News : चुनावी रंजिश के चलते सरपंच प्रतिनिधि की हत्या, एसपी...

Guna News : चुनावी रंजिश के चलते सरपंच प्रतिनिधि की हत्या, एसपी ने परिवारजनों को फोन पर दिया जल्दी कार्यवाही का आश्वासन

गुना जिले से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहां चुनावी रंजिश को लेकर सरपंच प्रतिनिधि की हत्या कर दी गई जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले सरपंच प्रतिनिधि और लक्ष्मीनारायण यादव नामक युवक के बीच मारपीट का मामला आया था जिसके बाद गंभीर हालत में सरपंच प्रतिनिधि को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहा आज सरपंच प्रतिनिधि ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मृतक के परिवारवाले हमला करने वाले सभी 6 आरोपियों के घर जमींदोज करने की मांग पर अड़ गए। 

एसपी ने परिवारजनों को फोन पर आश्वासन

इस मामले में एसपी राकेश कुमार सगर ने मृतक के परिवारजनों को फोन कर आश्वासन दिया है साथ ही कहा है कि सभी आरोपियों को जल्दी उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ सभी आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है 

हालांकि, इस घटना से मृतक के परिजनों आक्रोश में है उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपियों आपराधिक गतिविधियों के बारे में उन्होंने पुलिस और प्रशासन को पहले ही बताया था लेकिन राजनीतिक रसूख की वजह से कार्रवाई नहीं की गई थी 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments