Homeताजा ख़बरबालाघाट जिले में शादियों के मौसम में बारिश ने ढाया कहर

बालाघाट जिले में शादियों के मौसम में बारिश ने ढाया कहर

बालाघाट। सालों बाद जिले में इस तरह का बेमौसम देखने को मिल रहा है।करीब दस दिनों से मौसम में अचानक परिवर्तन आ गया है।रोज दिन भर तो मौसम साफ और धूप खिलते नजर आते है, लेकिन शाम 4 बजे के बाद से मौसम बदल रहा है और आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हो रही है।इधर बेमौसम बारिश की वजह से शादियों पर कहर ढाया हुआ है।कहीं दूल्हा दुल्हन को बारिश की वजह छाता लेकर मंडप में फेरे लेने पड़ रहे हैं तो कहीं पुल टूटने की वजह से दूल्हा दुल्हन को पैदल चलना पड़ रहा है।यह नजरा बालाघाट में सालों बाद देखने को मिल रहा है।

बता दें कि 4 दिन में पहले तेज बारिश की वजह से बालाघाट से नैनपुर मार्ग पर ग्राम घघंरिया से प्रवाहित होने वाली मानकुंवर नदी में बाढ़ आने से डायवर्सन पुलिया बह गया।जिसकी वजह से दूल्हा दुल्हन को पुल पार कर पैदल जाना पड़ा।बताया जा रहा है कि ग्राम खामी का दूल्हा जिला सिवनी के उगली से दुल्हन लेकर आ रहा था,उसके एक दिन पूर्व बाढ़ की वजह से पुलिया बाढ़ में बह गया।ऐसे में जो भी इस मार्ग से दूल्हा दुल्हन गुजरते है उन्हें पुल से पैदल होकर जाना पड़ रहा है।

बालाघाट के कुम्हारी का वीडियो हो रहा वायरल

बालाघाट से लगे ग्राम छोटी कुम्हारी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें दूल्हा दुल्हन हाथ में छाता पकड़कर मंडप में सात फेरे ले रहे हैं।बताया गया है कि लालबर्रा तहसील के ग्राम मोहगांव से छोटी कुम्हारी बारात पहुंची थी,लेकिन तभी मौसम का मिजाज बिगड़ गया और तेज आंधी तूफान के साथ वर्षा होने लगी।वीडियो में नजर आ रहा है कि दूल्हा दुल्हन छाता पकड़कर फेरे ले रहे हैं।दूल्हा दुल्हन के बारात में शामिल हुए बारातियों के अनुसार शाम से ही बारिश प्रारंभ हो गई थी, बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थीं और समय बीतते जा रहा था।इसीलिए देर तक बारिश न रुकने के बाद शादी की रस्म पूरी करते हुए छाता पकड़कर दूल्हा दुल्हन को फेरे लेने पड़े।इस संबंध में अनेक लोगों ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है।इस तरह के दो से तीन अन्य मामले भी सामने ऐसे रस्म निभाने के सामने आ चुके है।हालांकि उनका वीडियो अभी तक इंटरनेट मीडिया पर वायरल नहीं हुआ हैं।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments