मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल अल्प प्रवास पर जबलपुर आए हुए है जहा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बेमौसम बारिश एक प्राकृतिक आपदा है और निश्चित रूप से इस आपदा से किसान परेशान हुए हैं। लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार आपके साथ है सर्वे पूरा होते ही जल्दी पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जायेगा।
कृषि मंत्री ने आगे कहा कि बेमौसम हुई बारिश से मध्यप्रदेश में हजारों एकड़ खड़ी फसल खराब हो गई हो। लेकिन किसानों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि किसानों में आई आपदा को सरकार ने अपने ऊपर लिया है। कृषि मंत्री ने आगे कहा कि “पहले हम किसान हैं ना कि मंत्री या मुख्यमंत्री, हम जानते हैं कि बेमौसम की बारिश के समय किसानों पर क्या बीत रही है।
प्रदेश सरकार ने हर किसान का ख्याल रखा है और जो भी किसानों को नुकसान हुआ है उसका सर्वे करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मैंने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द खराब हुई फसलों का जल्दी सर्वे करें जिसके बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
कर्नाटक में कांग्रेस के द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने एक देश भक्त संगठन की तुलना देश विरोधी संगठन से की है उसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। कमल पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव राष्ट्र विरोधी ताकत और राष्ट्रवादी ताकतों के बीच होगा। जनता कांग्रेस पर ही प्रतिबन्ध लगाएगी।
ये भी पढ़ें :-
- दस करोड़ की मानहानि केस पर सांसद सुमित्रा बाल्मीक का बड़ा बयान कांग्रेस झटपटाहट और बौखलाहट में शिकायते दर्ज कर रही है
- छत्तीसगढ़ के बालोद में इंजीनियर दूल्हे ने पुरानी परंपरा को रखा कायम खाचर में निकाली अपनी बारात, लोगों के लिए रही आकर्षण का केंद्र
- बालाघाट में 11 केवी तार की चपेट में आया गिट्टी से भरा डंपर जलकर राख, चालक की भी हुई मौत