Homeताजा ख़बरछत्तीसगढ़ के बालोद में इंजीनियर दूल्हे ने पुरानी परंपरा को रखा कायम...

छत्तीसगढ़ के बालोद में इंजीनियर दूल्हे ने पुरानी परंपरा को रखा कायम खाचर में निकाली अपनी बारात, लोगों के लिए रही आकर्षण का केंद्र

छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद जिले अंतर्गत जांजगीर के पुरानी बस्ती चितरपारा में रहने वाले पेशे से इंजीनियर देवेंद्र राठौर ने शादी की अपनी बारात वर्तमान में वाहनों को छोड़कर पुरानी परंपरा का निवर्हन करते हुए खांचार यानी बैलगाड़ी में निकाली।इस बारात को जिस किसी ने भी देखा उनके लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।

दरअसल, दूल्हे की बारात बैलगाड़ी से निकली जो इन दिनों सुर्खियों में है,जिसे देखने गली मोहल्ला नहीं बल्कि नगर के लोग भी उमड़ पड़े।छत्तीसगढ़ के प्रमुख वाहन बैलगाड़ी में पागा लगाकर इंजीनियर दूल्हा सवार हुआ और बाजा में छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य कर्मा मंडली मांदर, झाझ मजीरा के साथ निकला।यह बारात दिन में निकली तो देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।इस बारात की सोशल मीडिया में जमकर तस्वीर वायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार इंजीनियर देवेंद्र राठौर ने इस छत्तीसगढ़ी अंदाज को आगे बढ़ाते हुए आज बैलगाड़ी में बारात निकाली।जिसमें छत्तीसगढ़ की प्रमुख वाद्य यंत्र मांदर, झांझ, मंजिरा के साथ कलाकार नाचते गाते हुए दिखे।इतना ही नहीं बारात में शामिल परिवार की महिलाओं ने भी छत्तीसगढ़िया पहनावा को प्रथमिकता दी और हरा लुगरा के साथ कमर में करधन, हाथ में ककनी, कड़ा, पैरी पहनकर निकली और नृत्य भी किया।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments