Homeताजा ख़बरकर्नाटक चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल...

कर्नाटक चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई पर बैन लगाने की बात को लेकर हुआ हंगामा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठन पर बैन लगाने की बात को लेकर हुआ हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसे मुद्दे में मध्यप्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को एक पत्र लिखा और उनसे उनका मत पूछा है। इसे पर पीसीसी चीफ ने जो जबाब दिया उसे लेकर एक बार फिर नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष किया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि कमलनाथ जी किसी भी बात का सही जवाब नहीं देते हैं ‘हमने बात खेत की शुरू की वो खलिहान पर आ गए। मेरा सवाल बजरंग दल पर था वो हेट स्पीच पर आ गए। सुप्रीम कोर्ट ने बजरंग दल के बारे में ऐसा कब कहा है। बीच बीच में आप दिग्विजय सिंह को ले आते हैं। दिग्विजय सिंह को तो पूरा देश जानता है कि हेट स्पीच के चलते फिरते इनसाइक्लोपीडिया हैं।’ 

वहीं फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने पर उन्होने कहा कि अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है, जब आएगा तब देखेंगे। संजय राऊत के AICC अध्यक्ष के बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि सारे निर्णय राहुल गांधी ही लेते हैं, मलिकार्जुन खड़गे नहीं।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments