Homeएमपी चुनाव 2023मदन महल पहाड़ी से विस्थापित परिवार मूलभूत जरूरतों के लिए परेशान।

मदन महल पहाड़ी से विस्थापित परिवार मूलभूत जरूरतों के लिए परेशान।

मदन महल पहाड़ी मे अतिक्रमण के पश्चात पहाड़ी में रह रहें 500 परिवारों को विस्थापित कर नई बस्ती हरपुरा में बसाया गया थामदन महल से विस्थापित परिवार 15 माह बाद भी त्रिपाल में रहने को मजबूर जबलपुर मदन महल पहाड़ी से 500 परिवारों को विस्थापित कर देकर नई बस्ती हरपुरा में बसाया गया था जो अब 2000 परिवार हो गए हैं

यह परिवार विगत 15 महीनों से मूलभूत जरूरतों के लिए परेशान हो रहे हैं परिवारों को रहने के लिए पांच वनडे और एक त्रिपाल देकर टाल दिया गया था इसके विपरीत उन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिलना चाहिए था प्रशासन की अनदेखी में विस्थापित परिवारों की जिंदगी पद से पत्थर हो गई है इसी संदर्भ में परिवारों को नगर निगम कार्यालय बुलाया गया और नगर निगम अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया के जल्द से जल्द विस्थापितों को उनका हक दिया जाएगा

पीड़ित ने बताया कि 15 माह से हमें पांच वनडे और एक त्रिपाल के सहारे विषम परिस्थितियों में छोड़ दिया गया है ना तो वहां सफाई की व्यवस्था है और ना ही स्वास्थ्य व्यवस्था या अच्छी है प्रशासन से हमारी मांग है कि हमें पट्टे आवंटित कराए जाएं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की व्यवस्था की जाए। 

यह भी पढ़ें :

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments