HomeदेशDirect Tax Collection 2023 : जानिए इस वर्ष कितना हुआ डायरेक्ट टैक्स...

Direct Tax Collection 2023 : जानिए इस वर्ष कितना हुआ डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन

Direct Tax Collection 2023 : वित्त वर्ष 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax collections) सरकार के अनुमान से भी ज्यादा रहा है।  वित्त मंत्रालय ( Ministry Of Finance) ने जो डाटा जारी किया है उसके मुताबिक 2022-23 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax collections ) 16.61 लाख करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष 2021-22 में 14.12 लाख करोड़ रुपये रहा था. वित्त मंत्रालय के मुताबिक 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बीते वर्ष के मुकाबले 17.63 फीसदी ज्यादा रहा है।

ये भी पढ़ें :- सही साबित हुई की खबर, रैगांव में दमोह की तर्ज पर हो गया उलटफेर..?

वित मंत्रालय ने जारी किया Direct Tax Collection 2023 का आंकड़ा 

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन को लेकर वित्त मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक 2022-23 में प्रॉविजनल डाटा के मुताबिक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.61 लाख करोड़ रुपये रहा है जो बजट अनुमान से 16.97 फीसदी के उछाल के साथ 2.41 लाख करोड़ रुपये ज्यादा रहा है। 

ये भी पढ़ें:- Katni News : कटनी के लोगों को मिली नई सौगात, अब कटनी शहर में चलेगी सिटी बस

बजट अनुमानों में 14.20 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य रखा गया था जो कि रिवाईज्ड एस्टीमेट में बढ़ाकर 16.50 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया. लेकिन डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आंकड़ों ने बजट अनुमान से 16.97 फीसदी ज्यादा और रिवाईज्ड अनुमान से 0.69 फीसदी ज्यादा रहा है।

ये भी पढ़ें :- भिंड में युवती ने गुस्से में अपना मोबाईल निगला, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकला बाहर

जारी किए रिफंड को जोड़ दें तो ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2022-23 में 19.68 लाख करोड़ रुपये रहा है जो 2021-22 में रहे 16.36 लाख करोड़ रुपये से 20.33 फीसदी ज्यादा है. कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 2022-23 में 16.91 फीसदी बढ़कर 10,04,118 करोड़ रुपये रहा है जो 2021-22 में 8.58,849 करोड़ रुपये रहा था। 

ये भी पढ़ें :- सही साबित हुई ; की खबर, रैगांव में दमोह की तर्ज पर हो गया उलटफेर..?

पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन ( Personal Income Tax collection) 2022-23 में एसटीटी यानि सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स को जोड़ने के बाद 9,60,764 करोड़ रुपये रहा है जो कि 2021-22 के मुकाबले 24.23 फीसदी ज्यादा रहा है। 

ये भी पढ़ें :– BJP की सरकार में मंत्री के बेटे और BJP नेताओं को ही मंच से धक्के देकर निकाला

2021-22 में पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन 7,73,389 करोड़ रुपये रहा था. 2022-23 में इनकम टैक्स विभाग ने 3,07,352 करोड़ रुपये रिफंड जारी किया है जो 2021-22 के 2,23,658 करोड़ रुपये के मुकाबले 37.42 करोड़ रुपये ज्यादा है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments