Homeताजा ख़बरJabalpur News :- ग्वारीघाट के जिलहरी घाट में तैरते हुए पत्थर को...

Jabalpur News :- ग्वारीघाट के जिलहरी घाट में तैरते हुए पत्थर को देखने उमड़ी भीड़

जबलपुर के नर्मदा नदी के जिलहरी घाट पर इन दिनों पानी में तैरते हुए पत्थर चर्चा का विषय बने हुए है। पानी में तैरते दो पत्थर को देखने के लिए लोग अब दूर-दूर से आ रहें है। पानी में तैरते हुए दो पत्थरों का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चें इन पत्थरों से खेल रहें है। लोग बताते है कि इस तरह के पानी में तैरते हुए पत्थर रामेश्वरम में अक्सर देखें जाते है पर जबलपुर नर्मदा नदी में इस तरह का नजारा पहली बार दिख रहा है।

जबलपुर के जिलहरी घाट में पानी में तैरते हुए दो पत्थरों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से इन दिनों आ रहें है, लोगों का मानना है कि ये आम नही बल्कि खास किस्म के पथ्ह्र है जो कि पानी में तैर रहें है। नर्मदा जी में स्नान करने आने वाले लोग हाथों में आसानी से पत्थरों को उठा भी रहें है, वही बच्चें इन दो पत्थरों से खेल रहें है। जयपुर से जबलपुर आई श्रुति बताती है कि उन्होंने आज तक कभी भी इस तरह से पानी में पत्थरों कों तैरते हुए नही देखा है। पानी में तैर रहें दोनों ही पत्थरों में अच्छा खासा वैट भी है।

जबलपुर के रहने वाले प्रदीप खंडेलवाल ने बताया कि वह कई सालों से मां नर्मदा में स्नान करने के लिए आ रहें है, पर आज तक कभी नही देखा कि पानी में भी पाथेर तैर सकते है। प्रदीप का कहना है कि ये श्री राम पत्थर है जिसे कि रामायण के समय नल-नील ने पुल बनाने के लिए उपयोग किया था।

नर्मदा नदी में तैरते हुए पत्थरों का वीडियो वायरल होने के बाद जब हमने हकीकत जानने के लिए जिलहरी घाट पहुंचे तो सच्चाई कुछ और ही निकली। घाट में रहने वाले नाविकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यहां पर कभी भी इस तरह के पत्थर नही देखें है। घाट में रहने वाले अमित बर्मन ने बताया कि कुछ लोग आज सुबह जिलहरी घाट आए थे, और वही लोग अपने साथ दो पत्थर लेकर आए थे, यहां करीब दो घंटे तक लोग नहाते रहें उसके बाद पत्थरों कों लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि जयपुर से कुछ लोग आए थे और वही लोग पत्थर लेकर आए थे।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments