Homeताजा ख़बरअजित पवारका बयान पहले इस तरह की दुर्घटनाएं होती थीं तो रेल...

अजित पवारका बयान पहले इस तरह की दुर्घटनाएं होती थीं तो रेल मंत्री इस्तीफा दे देते थे। ने लेकिन अब इस मामले में कोई बोलने को तैयार नहीं है।

ओडिसा के बालासोर में देर रात हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे में लगभग 15 घंटे से ज्यादा का व्यक्त हो गया है और मरने वालों की संख्या 288 पहुंच गई है जबकि घायकों की संख्या 900 के करीब है इसके बाद से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर रुख अपनाई हुई है विपक्ष ने मामले में रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करने का आदेश दे दिया है। बता दें बीते देर शाम चेन्नई जारी रही कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जा रही बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी भीषण हादसे का शिकार हो गई।

विपक्ष के नेताओं ने हादसे के लिए सिग्नल फेल्योर को जिम्मेदार ठहरा है उन्होंने आरोप लगाना शुरू कर दिया है तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा कि सिग्नल फेल होने से इतना बड़ा हादसा विश्वास से परे और यह आश्चर्यजनक है। इस हादसे ने कुछ गंभीर सवाल भी खड़े किए हैं जिनका जवाब दिया जाना चाहिए। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि तीनों ट्रेनें एक-दूसरे पर कैसे ढेर हो गईं। शुरुआती खबरों में कहा गया है कि डाउन लाइन पर बेंगलुरु-हावड़ा ट्रेन शाम 6.55 बजे पटरी से उतर गई और कोरोमंडल शाम 7 बजे अप लाइन पर पटरी से उतर गई। कोरोमंडल के पटरी से उतरे डिब्बे पहले बेंगलुरु-हावड़ा और फिर मालगाड़ी से टकरा गए।

अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग मजबूत होने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने कहा कि जब पहले इस तरह की दुर्घटनाएं होती थीं तो रेल मंत्री इस्तीफा दे देते थे। ने लेकिन इस मामले में कोई बोलने को तैयार नहीं है।  भाकपा नेता बिनय विश्वम ने कहा कि सरकार का ध्यान केवल लक्जरी ट्रेनों पर है जबकि आम लोगों के लिए ट्रेनें और पटरियां उपेक्षित हैं। बिनॉय विश्वम ने ट्वीट किया, “सरकार केवल लक्जरी ट्रेनों पर ध्यान केंद्रित करती है। आम लोगों की ट्रेनों और पटरियों की उपेक्षा की जाती है। उड़ीसा में हुई मौतें इसी का परिणाम हैं। रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।”

ये भी पढ़ें ;- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments