जबलपुर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण के बाद लगातार बीजेपी और कांग्रेस में सियासी हलचल देखने को मिल रही है जहां जबलपुर में भी टिकट वितरण से नाराज नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है हालांकि इस्तीफे का कारण भाजपा संभागीय कार्यालय में 21 तारीख को उत्तर मध्य विधानसभा से अभिलाष पांडे को टिकट मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा किया गया था
इसके बाद से कई नेताओं के द्वारा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू को पूरे मामले का दोषी बताया गया जहां भाजपा के प्रदेश एवं केंद्र नेतृत्व के नाम कई नेताओं के द्वारा प्रभात साहू के नाम पर शिकायत दी गई थी जिसे नाराज नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा दिया है वही एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रभात साहू ने जानकारी देते हुए बताएं कि भाजपा संभागीय कार्यालय में जिस प्रकार से हंगामा हुआ था उसमें उनका किसी भी प्रकार का हाथ नहीं है उसके बाद भी संगठन के द्वारा उन्हें दोषी माना जा रहा है
जहां उन्होंने कहा कि पूरे मामले के वीडियो फुटेज की जांच होनी चाहिए… वहीं उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि जिन पर पूरे मामले को लेकर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जानी थी उन पर कार्रवाई नहीं की गई … वही प्रभात साहू ने कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता बने रहेंगे
ये भी पढ़ें :-
- नारायण त्रिपाठी की पार्टी ने 25 उम्मीदवारों को उतारा चुनावी मैदान में, खुद मैहर से लड़ेंगे चुनाव
- MP Election 2023: दो बार चुनाव हार चुके भाजपा के पूर्व विधायक एक बार फिर प्रत्याशी, अब मंच से मांग रहे हैं माफी, जानिए वजह
- नरोत्तम मिश्रा ने नुक्कड़ सभा में ग्रामवासियों से किया संवाद, भाजपा के लिए आशीर्वाद मांगा