मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन फॉर्म भरने के अंतिम दिन विंध्य जनता पार्टी ने 14 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इसमें रैगांव, सेमरिया, देवतालाब, गुढ, सिंहावल, जैतपुर के प्रत्याशियों को बदला है।
पार्टी ने रैगांव में आरती वर्मा के स्थान पर रानी बागरी, सेमरिया में हासिफ मोहम्मद अली के स्थान पर बृजकुमार त्रिपाठी, देवतालाब में कुंजबिहारी तिवारी के स्थान पर सतीश तिवारी, गुढ़ में शिवमोहन शर्मा के स्थान पर प्रदीप त्रिपाठी, सिंहावल में आशीष मिश्रा के स्थान पर सीमा शर्मा, जैतपुर में हीरालाल पनिका के स्थान पर विक्रम बैगा को प्रत्याशी बनाया है।
इसके अलावा नागौद में सूरज सिंह परिहार, सिरमौर में मनोज सिंह बघेल, कोतला में मोहन लाल शर्मा, चंदला में सविता अनुरागी, गुन्नौर में अरविंद बागरी, चित्रकुट में अशोक शुक्ला, सिहोरा में मनोज कुमार कोल और राऊ में बीके मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है।
ये भी पढ़ें :-
- भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व बीजेपी विधायक राजेंद्र मेश्राम का विरोध, लोगों ने लगाये मुर्दाबाद के नारे
- MP Election 2023: दो बार चुनाव हार चुके भाजपा के पूर्व विधायक एक बार फिर प्रत्याशी, अब मंच से मांग रहे हैं माफी, जानिए वजह
- नरोत्तम मिश्रा ने नुक्कड़ सभा में ग्रामवासियों से किया संवाद, भाजपा के लिए आशीर्वाद मांगा