Homeमध्यप्रदेशMP Election 2023: दो बार चुनाव हार चुके भाजपा के पूर्व विधायक...

MP Election 2023: दो बार चुनाव हार चुके भाजपा के पूर्व विधायक एक बार फिर प्रत्याशी, अब मंच से मांग रहे हैं माफी, जानिए वजह

राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार को चौथी बार प्रत्याशी बनाया है। पंवार 2013 में चुनाव जीतकर विधायक बने थे। 2018 के चुनावों और उसके बाद 2020 में हुए उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पार्टी ने उन्हें फिर प्रत्याशी बनाया है तो वे अब कार्यकर्ताओं से माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। इसके नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। इसके लिए भाजपा ने अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। राजगढ़ जिले की ब्यावरा सीट से भाजपा उम्मीदवार पंवार ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कार्यकर्ताओं से माफी मांगी।

उन्होंने कहा कि जिस दिन आपको लगेगा कि मैंने पार्टी लाइन छोड़ दी है, उसी दिन मुझसे पद छोड़ने को कह देना। मैं एक सेकंड की भी देरी नहीं करूंगा। मुझे पद का कोई मोह नहीं है। मैं पांच साल के लिए विधायक रहा। उस दौरान मेरे किसी भी काम से या अन्य वजह से किसी को हानि हुई होगी तो मैं सभी कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। आप जो कंहेंगे, वह प्रायश्चित करने को तैयार हूं। मेरी भूल की सजा मेरी पार्टी को मत देना। पार्टी को जिंदा रखना है। पार्टी अमर है। प्रत्याशी आएंगे और जाएंगे। किसी भी छोटी भूल के कारण भाजपा का कमल का फूल मुरझाना नहीं चाहिए।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments