Homeमध्यप्रदेशRaisen News : रावण दहन के दौरान बैनेटी पर डीजल की कुप्पी...

Raisen News : रावण दहन के दौरान बैनेटी पर डीजल की कुप्पी में हुआ धमाका, एक युवक बुरी तरह झुलसा इलाज जारी

Raisen News : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में विजयादशमी पर्व पर उदयपुरा में एक बड़ा हादसा हो गया। रावण दहन के कार्यक्रम में अखाड़े के प्रदर्शन के दौरान उस समय एक युवक आग से बुरी तरह से झुलस गया, जब वह बैनेटी वाले पाइप पर कुप्पी से उस पर डीजल डाल रहा था। आग वाले पाइप पर डीजल डालते ही कुप्पी फट गई और डीजल डाल रहा युवक कुसाग्र पवैया पुत्र संतोष पवैया बुरी तरह से झुलस गया। आग भड़कने से रावण दहन स्थल पर अफरातफरी मच गई।

इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल किसी तरह से युवक के कपड़ों में लगी आग को बुझाया और उसे फौरन एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आग से झुलसे युवक को एम्स भोपाल रेफर कर दिया गया। यह घटना मंगलवार की शाम 6.30 बजे की बताई जा रही है। इस घटना के बाद रावण दहन के कार्यक्रम को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। रावण दहन के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। फिर सांकेतिक रुप से ही रावण दहन किया गया।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments