Homeमध्यप्रदेशMP Election 2023: विधानसभा चुनाव में नशे का कारोबार बना चुनावी मुद्दा,...

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव में नशे का कारोबार बना चुनावी मुद्दा, विजयवर्गीय ने खोला मोर्चा

इंदौर की एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में जनता से जुड़े वैसे तो कई मुद्दे है, लेकिन विजयवर्गीय क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को मुद्दा बना रहे है। वे क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मंचों से लगातार नशे की बात अपने भाषणों में करते नजर आ रहे है। उधर शुक्ला ने नशे के मुद्दे पर बोलना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पांच साल में एक भी नई शराब दुकान मैने नहीं खोलने दी। जिस क्षेत्र में जनता ने विरोध किया, मैं उनके साथ खड़ा रहा।

दरअसल एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के बाणगंगा, भागीरथपुरा क्षेत्र की बस्तियों में अवैध शराब दौर गांजा बिकता है। इससे क्षेत्र की महिलाएं भी परेशान है,क्योकि उनके पति, बेटे व परिवार के अन्य लोगों में नशाखोरी की आदत बढ़ रही है।
बाणगंगा क्षेत्र के ढाबों पर भी अवैध शराब खूब बिकती है। डेढ़ साल पहले एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में ही नकली शराब का मामला सामने आया था। शराब ठेके को लेकर इस इलाके में विवाद भी हो चुके है और एक शराब ठेकेदार को गोली मारकर घायल करने जैसी घटनाएं भी हो चुकी है।

चार माह पहले मुख्यमंत्री के सामने उठाया था अवैध शराब का मुद्दा

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद विजयवर्गीय इंदौर के मामले में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते थे, लेकिन बीते छह माह से वे लगातार इंदौर में नशे के अवैध कारोबार पर बोल रहे थे। 31 मई को इंदौर गौरव दिवस के कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी। अब वे एक नंबर क्षेत्र में भी इस मुद्दे को जोरशोर से उछाल रहे है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments