मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी को देखते हुए पटेरा थाना अंतर्गत बुधवार रात को जारी जांच अभियान के दौरान पवई क्षेत्र से लौट रही एक कार की डिग्गी में रखी गंगा जल की बोतलों को चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन मानते हुए जब्त किया गया है।
दरअसल, गंगाजल के प्लास्टिक की बोतल के ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पवई से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक की तस्वीर छपी हुई पाई गई। इसके साथ ही बोतल पर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह भी बना हुआ है।
कांग्रेस नेता की बताई गई गाड़ी
बता दें कि जिस गाड़ी से यह सामग्री जब्त की गई है, वह कांग्रेस का नेता बताया गया गया है। यह भी बात सामने आ रही है कि यह वाहन पवई से वापस दमोह लौट रहा था। इसी दौरान चेकिंग के समय गंगाजल की इन बोतलों को पकड़ा गया। जांच कार्रवाई में पटेरा एफएसटी टीम के प्रशांत विश्वकर्मा, पटेरा थाना प्रभारी आरएस बागरी और पुलिस टीम सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगे जय श्री राम के नारे पर क्या बोले स्टालिन