Homeमध्यप्रदेशनारायण त्रिपाठी की पार्टी ने 25 उम्मीदवारों को उतारा चुनावी मैदान में,...

नारायण त्रिपाठी की पार्टी ने 25 उम्मीदवारों को उतारा चुनावी मैदान में, खुद मैहर से लड़ेंगे चुनाव

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के विंध्य इलाके में एक और नई नवेली पार्टी ने चुनाव मैदान में उतरने का बिगुल बजा दिया है. भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने वाले मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने 25 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी (VJP) नाम से एक नए राजनीतिक दल का रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसके बैनर तले उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. नारायण त्रिपाठी खुद मैहर से चुनाव लड़ेंगे

दरअसल, लंबे समय से अलग विंध्य की मांग उठाते रहे मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की घोषणा की. इनमें से 22 सीटें विंध्य इलाके की हैं. लिस्ट देखने से साफ पता चलता है कि, नारायण त्रिपाठी ने ज्यादातर सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जाति वाले चेहरे ही अपनी पार्टी से उतारे हैं, जबकि इन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार अन्य जातियों से संबंधित हैं. वहीं त्रिपाठी खुद मैहर से चुनाव लड़ेंगे. ब्राह्मण बहुल इस सीट पर बीजेपी के श्रीकांत चतुर्वेदी उम्मीदवार हैं. जबकि कांग्रेस ने धर्मेश घई को टिकट दिया है

किसे कहां से मिला टिकट

नारायण त्रिपाठी की विंध्य जनता पार्टी (VJP) ने त्योंथर से कमांडो अरुण गौतम को उतारा है. इस सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस से आए सिद्धार्थ तिवारी (स्व. श्रीनिवास तिवारी के पोते) को टिकट दिया है. चुरहट से बीजेपी विधायक शरदेंदु तिवारी मैदान में हैं, त्रिपाठी ने यहां से वाल्मीकि तिवारी को मैदान में उतार दिया है. देवतालाब से विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम बीजेपी उम्मीदवार हैं. त्रिपाठी ने उनके खिलाफ कुंजबिहारी तिवारी को उतारा है. हालांकि, इस सीट पर कांग्रेस ने भी विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम के भतीजे पद्मेश गौतम को टिकट दिया है

40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

इसी तरह विंध्य जनता पार्टी ने वैश्य समाज की अच्छी संख्या वाली सतना सीट पर हरिओम गुप्ता को उतारा है. गुप्ता वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव हैं. वैश्य समाज बीजेपी का पुराना वोट बैंक है. यहां से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह उम्मीदवार हैं और बीजेपी ने सांसद गणेश सिंह को टिकट दिया है. नारायण त्रिपाठी का कहना है कि विंध्य जनता पार्टी तकरीबन 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी अभी 25 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. बाकी उम्मीदवारों की घोषणा भी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से पहले कर दी जाएगी

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments