Homeमध्यप्रदेशप्रियंका गांधी के खिलाफ बीजेपी पहुची निर्वाचन आयोग, लगाया आचार संहिता उल्लंघन...

प्रियंका गांधी के खिलाफ बीजेपी पहुची निर्वाचन आयोग, लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत पहुंच गयी है. मामला मंडला के रामनगर में उनके बड़े ऐलान का है. प्रियंका ने कल 12 अक्टूबर को वहां हुई आम सभा में स्कूली बच्चों के लिए पढ़ो पढ़ाओ योजना शुरू करने और 1500 रुपए तक की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की थी। इसे बीजेपी ने आचार संहिता का उल्लंघन माना

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद ही बीजेपी और कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के सिपाही चुनावी रैलियों पर मोर्चा खोले बैठे हैं. दोनों की एक दूसरे पर पैनी नजर है. इसी के तहत भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. प्रकोष्ठ ने प्रियंका के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है.

प्रियंका का बच्चों से वादा

बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने शिकायत दर्ज कर जांच में शुरू कर दी है. 12 अक्टूबर को मंडला के रामनगर में प्रियंका गांधी की आम सभा थी. वहां जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था पहली से बारहवीं तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. उन्हें 500 से लेकर 1500 रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इस योजना का नाम होगा पढ़ो पढ़ाओ योजना। 

चुनाव आयोग में शिकायत

इसी बयान के विरोध में भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने चुनाव आयोग दिल्ली में इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पंकज वाधवानी का कहना है आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मतदाता से किसी प्रकार के लुभावने वादे या घोषणा करना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है. इसलिए उन्होंने प्रियंका के भाषण की वीडियो क्लिप के साथ निर्वाचन आयोग दिल्ली में शिकायत दर्ज करा दी है. तमाम मीडिया में छपी खबरों की कतरन भी उपलब्ध कराई गई हैं. इस आधार पर चुनाव आयोग ने शिकायत दर्ज कर इस मामले में जांच शुरू की है। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments