Homeताजा ख़बरदूसरे राज्य की ठग गैंग का हुआ पर्दाफाश, क्रेडिट कार्ड के नाम...

दूसरे राज्य की ठग गैंग का हुआ पर्दाफाश, क्रेडिट कार्ड के नाम पर लगाते थे लोगों को चूना

Indore Crime Branch: इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ठग अलग-अलग तरीके से लोगों को चूना लगाते दिखाई दे रहे हैं। कभी बिजली बिल बकाया होने के नाम पर ठगी करी जाती है तो कभी फ्रॉड ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ग्राहकों को चूना लगाया जाता है। पुलिस प्रशासन और क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार इस तरह के मामलों में आरोपियों पर कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे इंटरस्टेट गिरोह का पर्दाफाश किया, जो क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने के नाम पर लोगों को चूना लगाता था।

ऐसे करते थे ठगी

जानकारी के मुताबिक यह गैंग लोगों को बैंक के अधिकारी और एग्जीक्यूटिव बनाकर फोन लगाया करते थे और उनसे क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने की बातें कर अपने झांसे में फंसाते थे। जब लोग इनकी बातों में आ जाया करते थे तो यह उन्हें ठग कर रफूचक्कर हो जाते थे। इन लोगों ने इस तरह से देश में कई लोगों को ठगा है।

क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में ठग

इस गैंग के कारनामे की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके बाद एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इसके बाद अब आरोपी गैंग के मास्टर माइंड वेबसाइट डेवलपर को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है उसके साथ एक अन्य भी ब्रांच के हत्थे चढ़ा है। आरोपी ने देश भर में ऑनलाइन फ्रॉड करना कबूल किया है।

ये भी पढ़ें :-

फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया महाकाल के दर्शन, अगली फिल्म के लिए की प्रार्थना

छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने निकली न्याय यात्रा, सीएम शिवराज के गांव में कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत

कैलाश विजयवर्गीय का बयान – मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया, संगठन मुझे बड़ी जिम्मेदारी देगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments