Homeएमपी चुनाव 2023मध्य प्रदेश में 85 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारना चाहती करनी सेना।

मध्य प्रदेश में 85 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारना चाहती करनी सेना।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनके समाज को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व चाहिए।

पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में वे 85 सीटों पर अपने समाज के उम्मीदवार उतारना चाहते हैं। फिर चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस जो भी हमें हमारे समाज के उम्मीदवार देगा हम उसे अपना समर्थन देंगे। 

बता दे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी अपने एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचे।  उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में आने वाले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों से राजपूत समाज के उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग की।  वहीं टिकट नहीं देने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव में उतारने की चेतावनी दी है 

गोगामेड़ी ने आगे कहा कि समाज के लिए क्षत्रिय बोर्ड के गठन की मांग वे लंबे वक्त से करते आ रहे हैं। सरकारों को चाहिए कि इस मांग जल्द से जल्द पूरी करें।  वही उन्होंने ईडब्ल्यूएस आरक्षण 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी तक करने को कहा।

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments