Homeताजा ख़बरमध्य प्रदेश में दंगे की साजिश के आरोपों पर बीजेपी नेताओं का...

मध्य प्रदेश में दंगे की साजिश के आरोपों पर बीजेपी नेताओं का दिग्विजय सिंह पर पटलवार

मध्य प्रदेश में दंगे की साजिश के आरोपों पर बीजेपी नेताओं का दिग्विजय सिंह पर हमला जारी है।  अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश का विकास नहीं चाहते हैं।  विजयवर्गीय ने उन्हें तुष्टिकरण का मसीहा बताया है।  उनके इस आरोप पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्होंने अपने पूरे जीवन आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा स्टैंड लिया है।  उन्होंने कहा कि वे हमें आइएसआई का एजेंट वे बता रहे हैं,जो खुद आईएसआई से पैसे लेते हैं। 

कांग्रेस की ओर से भोपाल के बीएसएस कॉलेज में आयोजित ‘विधिक विमर्श’में शनिवार को दिग्विजय सिंह ने कहा था कि उन्हें जानकारी मिल रही है कि मध्य प्रदेश में दंगा कराने की योजना बन रही है. उनका कहना है कि प्रदेश में ठीक उसी तरह से दंगा कराया जा सकता है, जैसा कि हरियाणा के नूंह में इन लोगों ने करवाया था.उनका कहना था कि बीजेपी समझती है कि आज हमारे खिलाफ बहुत ज्यादा नाराजगी है। 

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया था।  बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा था कि जब भी कांग्रेस को संभावित हार दिखती है तो वह मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला लेकर आती है, ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाती है और जब इन दोनों से काम नहीं चलता है तो सांप्रदायिक दंगे का सहारा लेने लगती है। 

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा था कि दिग्विजय सिंह का एक आपत्तिजनक बयान आया है।  इसमें वह कह रहा है कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए नूंह की तरह हिंसा का सहारा ले सकती है।  उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी भी इस तरह की हिंसा का सहारा नहीं लिया है।  सलूजा ने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश के अंदर चुनाव जीत रही है, जनता का समर्थन हमारे साथ है क्योंकि कांग्रेस को संभावित हार दिखाई दे रही है इसलिए बौखलाहट में आरोप लगा रहे हैं.बीजेपी प्रवक्ता ने कहा था कि सांप्रदायिक माहौल खराब करने का काम हमेशा से कांग्रेस ने किया है।

ये भी पढ़े : 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments