छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में उस समय अफर तरफी मच गई जब एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक का नाम शिवकुमार साहू ग्राम उमरिया निवासी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शिवकुमार साहू पिता संतोष साहू अपने ही गाँव के टेंट हाउस में टेंट लगाने का काम करता था बीते 5 मई की रात्रि को मृतक शिव कुमार अपने साथी घनश्याम साहू के साथ ग्राम गिधवा आकाश ठाकुर के घर के बाड़ी में शादी कार्यक्रम में टेंट और लाइट लगाने के लिए गया हुआ था । जहा अचानक करंट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई
इसके बाद पुलिस ने शव का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद जिला अस्पताल मरच्युरी में रखा था जिसे परिजन को सौफ दिया गया है।
ये भी पढ़ें :-