Homeमध्यप्रदेशSeoni News :- KYC के नाम से वकील से ठगी करने का...

Seoni News :- KYC के नाम से वकील से ठगी करने का मामला ये सामने, पुलिस ने की शिकायत दर्ज

Seoni News :- मध्यप्रदेश के सिवनी जिला से वकील के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जिसके बाद वकील सीधे लखनादौन पुलिस थाने में पहुंचा और मामले के शिकायत दर्ज कारवाई।

ये था मामला 

इसी दौरान पुलिस को वाकिल ने बताया की उसके साथ आरोपी ने 19 हजार 600 रुपये की ठगी की गई है वकील को एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसमें सामने से आवाज आई कि आपने क्रेडिट कार्ड का KYC क्यों नहीं करवाया है। जिसके बाद एक OTP भेज गया इसके बाद आरोपी ने वकील से OTP मांग लिया। इसके बाद वकील के मोबाइल पर पहले 10 हजार और फिर दो बार 4800 रुपए कटने का मैसेज आया। जिससे वो घबरा गए और बिना देरी किए हुए वह सीधे थाने पहुंचे कर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई।

सतर्क रहे 

यदि कोई भी आपको फोन कर बैंक खाते की संख्या, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जानकारी मांगे तो उसे यह जानकारी कभी न दे ऐसे में आपके साथ भी धोखाधड़ी हो सकती है। बैंक के अधिकारी और कर्मचारी आपसे कभी भी KYC के नाम पर OTP नहीं मांगते यदि कोई आपसे इसके जानकारी मांगे तो इसकी सूचना तुरंत बैंक और अपने नजदीकी पुलिस थाने में दे. 

ये भी पढ़ें :- 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments