Homeताजा ख़बरछिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज पर बरसे कमल नाथ कह दिया शिलान्यास मंत्री

छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज पर बरसे कमल नाथ कह दिया शिलान्यास मंत्री

कमलनाथ ने आज 9 मई को छिंदवाड़ा में ‘नारी सम्मान योजना’ लॉन्च की। इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसे। कमाल नाथ ने शिवराज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवराज जी में जानता हु आपके दोनों हाथ बहुत व्यस्त है एक हाथ भष्टाचार में व्यस्त है तो वही दूसरा हाथ अत्याचार में।

कमल नाथ ने आगे कहा कि ये तस्वीर आप सब के सामने है पाच महीने में चुनाव है शिवराज जगह- जगह जा रहे है और घोषणा कर रहे है यह तो घोषणा की मशीन बन गए है झूठ बोल रहे है झूठ की मशीन गए है अब ये मुख्यमंत्री तो क्या शिलान्यास मंत्री बन गए है

में तो शिवराज जी आपसे पूछना हु जनता को जबाब दीजिए अपने दिया जनता को दिया क्या है महंगाई , बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घर घर शराब, बच्चियों का बलात्कार, जनता सब देख रही, वो आपको इसका जबाब जरूर दे। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments