HomeजबलपुरJabalpur News: गंगा चक्रवर्ती नाम की योगाचार्य ने नर्मदा के बहते...

Jabalpur News: गंगा चक्रवर्ती नाम की योगाचार्य ने नर्मदा के बहते पानी में किया, “योगासन” ।

जबलपुर, हिट वॉइस न्यूज |  9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा गया है पूरे शहर में जगह-जगह योगा के लिए शिविर लगाए गए हैं लेकिन जबलपुर में एक ऐसी भी योगाचार्य है जो जमीन पर नहीं बल्कि पानी पर योगा करती है

गंगा चक्रवर्ती नाम की योगाचार्य नर्मदा के बहते पानी में योगासन उतनी ही आसानी से कर लेती है जितना कि कोई जमीन पर कर लेता है गंगा कहती है कि योग करने के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत है ना कि संसाधनों की

अगर आपके अंदर निरोगी काया पाने की इच्छाशक्ति है तो योग कहीं भी किया जा सकता है बहते पानी में योग करने का एक अलग ही महत्व और फायदा भी है बहता पानी आपके शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को बहाकर ले जाता है और आप हमेशा तरोताजा महसूस करते हैं। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments