Homeजबलपुरखेत में मजदूरी कर रही महिला हार्वेस्टर में फंसी, मौके पर हुई...

खेत में मजदूरी कर रही महिला हार्वेस्टर में फंसी, मौके पर हुई मौत

घुवारा। बमनोरा थाना अंतर्गत ग्राम आमखेरा के पास सिमरिया बाबा मंदिर के सामने मंगलवार की दोपहर जगदीश यादव के खेत में सरसों की उपज काटी जा रही थी। हार्वेस्टरमशीन क्रमांक सीजी 10बीजी 4481 के सामने खेती का काम कर रही आमखेरा निवासी जसोदा पाल पिता भूरा पाल उम्र करीबन 40 वर्ष अचानक हार्वेस्टर की चपेट में आ गई और लापरवाह हार्वेस्टर चालक हार्वेस्टर को बंद नही किया जिससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
बमनोरा सरपंच अरविंद जैन ने बताया है कि म्रतक महिला बहुत गरीब परिवार से थी उसकी तीन बेटी एवं एक बेटा जो अपने परिवार के साथ मजदूरी करती थी अभी दस पन्द्रह दिन पहले दिल्ली मजदूरी कर के लौटी थी। हार्वेस्टर चालक किसी नशे में धुत था महिला के साथ उसी खेत मे काम कर रही मृतका की बेटी मोनिका पाल ने हार्वेस्टर चालक को कहा कि मेरी माँ हार्वेस्टर में फस गई है हार्वेस्टर को रोक दे लेकिन नशे में धुत चालक ने नही सुना और अपनी मस्ती में चलाता रहा ऐसा करते करते करीबन 10 मिनट हो गए जब सरहद खेतो में काम कर रहे लोंग चिल्लाते हुए मौके पर आए और हार्वेस्टर चालक को हार्वेस्टर मशीन के ऊपर चढ़ कर उसको भला बुरा कहा जब जाकर उसने मशीन को बंद किया और मौका पाते ही घटना स्थल से भाग निकला।
मृतका की बेटी घटना स्थल पर थी उसके बताये अनुसार हार्वेस्टर मशीन चालक की लापरवाही है अगर हार्वेस्टर मशीन चालक समय रहते मशीन को बंद कर देता तो सम्भवता गरीब महिला बच सकती थी। पूरा घटना की जानकारी ग्राम पंचायत बमनोरा के सरपंच अरविंद जैन बमनोरा पुलिस को जानकारी दी और थाना प्रभारी राजकपूर सिंह बघेल अपने हमराही बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुच कर शव को हार्वेस्टर मशीन से निकलवाया और शव पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया वही हार्वेस्टर मशीन को जप्त कर थाना परिसर में रखवा दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments