Homeमध्यप्रदेशभ्रष्टाचारियों का निकालेंगे जुलूस, मुंह काला भी करेंगे : संजय यादव

भ्रष्टाचारियों का निकालेंगे जुलूस, मुंह काला भी करेंगे : संजय यादव

जबलपुर। बरगी विधानसभा में बेरोजगारी, पीने का पानी, सिंचाई, पंचायत में हुए भ्रष्टाचार आदि मुद्दे को लेकर बरगी विधायक संजय यादव ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने खुलासा किया कि शहपुरा जनपद अंतर्गत गांव मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। मनरेगा में दिखाया गया तालाब असल में गायब था, बेलखेड़ा ग्राम पंचायत में करोड़ रुपये खर्च किये गए लेकिन धरातल पर एक रुपये का भी काम नहीं हुआ। फिर पंचायत दर्पण एप देखा। वहाँ पाया कि यहां भी ठाकुर बाबा भाजपा के अध्यक्ष हैं, फिर और पता किया तो पिता सचिव हैं बेलखेड़ा में, इसका भाई डाटा आपरेटर है, मतलब पूरा कुनबा लूट में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद भ्रष्टाचारियों को दनादन देंगे, भ्रष्टाचारियों का जुलूस निकालेंगे और मुंह काला भी करेंगे।
संजय यादव ने कहा कि इसकी शिकायत जिला पंचायत सीइओ, कलेक्टर, कमिश्नर को की जाएगी। प्रशासन का दायित्व ये बनता है कि भ्रष्टाचार करने वालों पर आपराधिक मामला कायम करे। शहपुरा में राघव ट्रेडर्स के फर्जी बिल लगाए गए हैं, दवाओं के भी फर्जी बिल लगाए गए। उन्होंने कहा कि जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने पिछले 15 वर्षों में यदि बरगी विधानसभा में कोई भी तीन बड़े कार्य किया हो तो आप मुझे बताएं और 51,000 रुपये का इनाम पाएं।
पत्रकार वार्ता में पंडित राजेश तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष दयानंद गिरी रामबाबू सिंह नारायण चौबे दुर्जन पटेल जनपद उपाध्यक्ष सुख लाल यादव ब्लॉक युवा कांग्रेस रामकुमार सैयाम शुभम अवधिया संग्राम सिंह बेलखेड़ा अध्यक्ष रामजी केवट शहपुरा नगर अध्यक्ष नीरज सिंघई युवा कांग्रेस अध्यक्ष पारस जैन विधायक प्रतिनिधि बिंदु चतुर सिंह लोधी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष नेतराम राधेभाई यश राज सिंह पटेल बाल कांग्रेस उमाकांत तिवारी जी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments