Homeमध्यप्रदेशसब मिलकर पौधारोपण कर अपने प्रदेश की धरती में हरीतिमा फैलाएं-महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद...

सब मिलकर पौधारोपण कर अपने प्रदेश की धरती में हरीतिमा फैलाएं-महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरि

जबलपुर। पेड़-पौधे हमारी धरती के फेफड़े हैं, जो प्रकृति में प्राणवायु का संचार करते हैं। भारतीय संस्कृति में हरियाली अमावस्या प्रकृति के श्रृंगार करने का दिवस है। यह कहना है म.प्र. गोपालन एवं पशुधन संवद्र्धन बोर्ड की कार्यपरिषद् के अध्यक्ष महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरि का। उन्होंने कहा कि आगामी हरियाली अमावश्या के दिन 28 जुलाई 2022 को प्रदेश की समस्त गोशालाओं में पाँच-पाँच पौध रोपण का संकल्प लिया है। इसके अतिरिक्त गोसेवा के बड़े-बड़े केंद्रों (जिनके पास विशाल भू-खंड उपलब्ध हैं) जैसे-रीवाँ जिले के बसावन मामा गोवंश वन्य विहार में 251,आगर मालवा जिले के सालरिया स्थित कामधेनु गो-अभयारण्य में 2100, ग्वालियर जिले में रानीघाटी तथा ग्वालियर नगरनिगम द्वारा संचालित लालटिपारा गोशाला में 2500 तथा प्रदेश स्थित धार्मिक स्थानों, तीर्थ क्षेत्रों, मठ-मंदिरों के परिसरों में खाली पड़े भू-भाग में पौधारोपण का बृहद् आयोजन किया जायेगा।
महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरि ने कहा कि मध्यप्रदेश गोसंवद्र्धन बोर्ड ने आँवलीघाट में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश व्यापी पौधारोपण आह्वान के संदर्भ में 11000 पौध रोपण का लक्ष्य रखा है। जहाँ-जहाँ पौध रोपण प्रस्तावित है, जून के महिने में उन सभी स्थानों पर गड्ढे खोद लिये जायेंगे। वर्मी कम्पोस्ट और अच्छी किस्म की मिट्टी एकत्रित कर पानी का प्रबंधन कर लिया जायेगा। जो बंधु/बहनें इस प्रकृति संवद्र्धन, पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण अभियान (अनुष्ठान) में सहयोग करना चाहेंगे,, उन सभी से हमारी अपेक्षा है कि वे अपनी ओर से कम से कम दो-दो पौधे इस पौधारोपण महायज्ञ में दान कर सकते हैं।
महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद गिरि जी ने कहा कि जबलपुर में आदि शंकराचार्य चौक स्थित समन्वय सेवा केंद्र (शास्त्री ब्रिज के निकट) में 5 जून तक पौधे दे सकते हैं। आपके द्वारा प्रदान किये गये पौधों को हम यथा स्थान, यथासमय पौधारोपण आपकी ओर से करवा देंगे। उन्होंने कह कि हमारी अपेक्षा आम, इमली, बिल्व, कैथा, जामुन, पीपल, नीम, पलाश, आँवला, अमरूद, नीबू, कदम्ब, पारिजात, बरगद, मुनगा, चम्पा पौधों की है। आशा है आप सभी प्रकृति, पर्यावरण प्रेमी महानुभाव पौधा दान कर हमारा प्रोत्साहन करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments