Homeमध्यप्रदेशशिकारियों का दुस्साहस, 3 पुलिसकर्मियों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

शिकारियों का दुस्साहस, 3 पुलिसकर्मियों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

गुना। आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरोक के जंगलों में काले हिरण का शिकार करने की सूचना पर जंगलों में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बताया गया कि पुलिस और बदमाशों का सामना सामना हो गया था। ऐसे में शिकारियों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए सीधे गोलियां दाग दीं जिसमें आरोन थाने के एसआई, प्रधान आरक्षक और एक सिपाही सहित 3 की मौत हो गई। घटना रात 2.45 बजे की बताई जा रही है। शिकारियों की सूचना पर सर्चिंग के लिए जंगलों में पुलिस टीम पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और बदमाशों की सीधी भिडंत में पुलिस टीम पर बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। उक्त घटना में आरोन थाने के एसआई राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव, सिपाही संतराम मीणा की मौत हो गई। वहीं घायल प्रायवेट ड्राइवर लखन गिरी जो रात को गश्त के दौरान पुलिस जीप चला रहा था, उनको भी गोलियां लगी हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक पुलिस कर्मी ने भाग कर अपनी जान बचाई है।
गृहमंत्री बोले-ऐसी कार्रवाई करेंगे कि नजीर बने
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुना आरोन क्षेत्र में 7-8 बदमाशों की सूचना पर पुलिस की कार्यवाही में अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में हमारे जांबाज सब-इंस्पेक्टर Ÿराजकुमार जाटव , हवलदार नीरज भार्गव और सिपाही संतराम की दुखद मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, ऐसी कार्यवाही जो बाकी अपराधियों के लिए नजीर बने। अपराधी कोई भी हो पुलिस से बचके कहीं नहीं जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments