सावन माह को एक पावन माह के रूप में जाना जाता है , जिसके प्रारंभ होते ही प्रत्येक शिव मंदिर में निरंतर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है व अत्यंत धूमधाम से भक्तिमय हो कर शिव भक्त शिव जी का पूजन अर्चन करते हैं ।
आइए जानते है आखिर क्यों सावन मास महादेव को अतिप्रिय है
जबलपुर के सुप्रसिद्ध व अति प्राचीन स्वयं भू सिद्ध गुप्तेश्वर शिव मंदिर का दौरा किया एवं वहां श्रदालुओं की उत्सुकता को नजदीक से जाना : साथ ही स्वामी मुकुंददास जी महाराज से सावन मास के महत्व को भी जानने का प्रयास किया स्वामी मुकुंददास जी ने हिट वॉइस से विशेष बात करते हुये अत्यंत सहज व सरलता से सावन माह के महत्व को रेखांकित किया साथ ही यह भी बताया कि क्यों प्रत्येक 3 वर्ष में एक बार सावन माह की अवधि अधिक होती है
ये भी पढ़ें :-