जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम रस मोहनी के सगरा टोला से एक हैरान कर देने वली घटना सामने आई है जहां एक शराबी युवक ने दुपहिया वाहन के मिस्त्री को गर्दन में चाकू मार दिया। जब बात पुलिस तक पहुची तो इसके पहले आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
मिली जानकारी के अनुसार सगरा टोला में दोपहिया वाहन सुधारने का काम करने वाला राजू माली अपने काम में व्यस्त था। इसी दौरान शराब के नशे में गणेश बैगा नामक युवक पहुंचा और किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। अचानक उसने किसी नुकीली वस्तु से राजू माली की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
इसी बीचपास से गुजर रही डायल हंड्रेड पुलिस टीम भीड़ देखकर वहां पहुंची, पता चला कि किसी ने चाकू मार दिया है। पुलिस अपने वाहन से घायल को पहले थाने लेकर पहुची तभी सूचना मिली कि आरोपी गणेश ने फांसी लगा ली है।
इस बात को लेकर चर्चा रही कि पुलिस ने घायल को थाने ले जाने के बाद आरोपी को फोन करके थाने बुलबाया था और उस पर कड़ी कार्रवाई का डर दिखाया था। शायद इसी वजह से आरोपी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि सगरा टोला में अवैध शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार चल रहा है यही कारण है कि लोग नशे में आए दिन अपराध को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
ये भी पढ़ें :-