Homeजबलपुरशेखी बघारते-बघारते नेताजी भूल गए कि वे भाजपा हैं, मीडिया से कहा-पांचों...

शेखी बघारते-बघारते नेताजी भूल गए कि वे भाजपा हैं, मीडिया से कहा-पांचों राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार

जबलपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दो साल पहले कांग्रेस पार्टी छोडक़र भाजपा में आए प्रदेश परिवहन व राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लगता है कि अभी भी कांग्रेस को भुला नहीं पाए हैं। जबलपुर में उनकी जुबान उस समय फिसल गई, जब वे पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने अपने विभाग से संबंधित सवालों के जवाब तो दिए ही, साथ ही चुनाव पर भी शेखी बघारने लगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर की तारीफ की और राम मंदिर समेत अन्य उपलब्धियां गिनाईं। इसी बीच उन्होंने कह दिया कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। यह सुनकर पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने उन्हें टोंका कि कांग्रेस नहीं भाजपा, तो परिवहन व राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत झेंप गए और फिर भाजपा कहा। दरअसल वे पाटन में तहसील कार्यालय के भूमिपूजन पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आरटीओ में अभी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। जल्द ही और नवाचार किए जाएंगे।
यह बोले गोविंद सिंह राजपूत
केंद्र सरकार के बजट की तारीफ देश में ही नहीं दुनिया में हुई है। मप्र सरकार का बजट भी बहुत अच्छा होगा। घर बैठे लाइसेंस बनवाने की योजना पर उन्होंने कहा कि बहुत सी परिवहन विभाग की सेवाएं आनलाइन की हैं। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि घर बैठे ही योजनाओं का लाभ मिले, आरटीओ के चक्कर न लगाने पड़ें। चुनाव पर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण आज श्रीराम मंदिर साकार हो रहा है। जहां-जहां देश में चुनाव हुए हैं, वहां पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकारों ने अच्छा किया है। पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी, कांग्रेस का बहुमत होगा। जब पूर्व मंत्री अजय विश्रोई ने टोंका, तो वे बोले-भाजपा की। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की बात उन्होंने पत्रकारों से कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments