Homeमध्यप्रदेशजस्टिस ऑन स्पॉट : शक पर दी तालिबानी सजा, प्रेम विवाह पर...

जस्टिस ऑन स्पॉट : शक पर दी तालिबानी सजा, प्रेम विवाह पर लगाया टैक्स

दमोह। दमोह जिले में मानवता को शर्मशार करने वाली दो घटनाएं हुई हैं। गाय चोरी के आरोप में पकड़े गए मारूताल गांव में युवक पिता गोपाल राजपूत की स्थानीय लोगों ने आधी मूंछ काट दी, आधे सिर के बाल मुंडवा दिए। साथ ही चेहरे पर कालिख भी पोत दी। वहीं दमोह जिले के हटा ब्लाक के वर्धा गांव में 6 साल पहले ज्योति अठया ने की राजेश प्रजापति से शादी थी। उसकी एक संतान भी है। अंतरजातीय विवाह करने पर गांव के समाज के ठेकेदारों ने उससे दो लाख रुपए मांगे। साथ ही पांच हजार लोगों को भोजन कराने की सजा भी सुनाई। पीडि़ता ने पति के साथ एसपी थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
हमेशा की तरह घटना के बाद पहुंची पुलिस
जिले के देहात थाना क्षेत्र की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत मारूताल गांव अमानवीयता की घटना हुई। गाय चोरी के आरोप में सीताराम राजपूत को ग्रामीणों ने पकड़ा और मौके पर ही सजा सुना दी। युवक की आधी मूंछ, सिर के आधे बाल काटकर चेहरे पर कालिख पोत दी और पूरे गांव में घुमाया। जानकारी मिलने पर जबलपुर नाका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ ले आई। चौकी में युवक ने भी अपनी ओर से शिकायत दर्ज कराई है। सवाल यह है कि अगर चोरी का शक था तो उसे पुलिस में ले जाना था। इस तरह सजा सुनाने का हक किसने दिया।
समाज के ठेकेदार बोले-समाज में वापस आना है तो दो लाख दो
हटा ब्लाक के वर्धा गांव में ज्योति अठया ने छह साल पहले राजेश प्रजापति से शादी की थी। अंर्तजातीय विवाह पर प्रजापति समाज ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया। उनके उठने, बैठने पर भी समाज के लोगों ने पाबंदी लगा दी। छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। समाज के ठेकेदारों ने लोगों ने दो लाख रुपए देने और भागवत कथा करवाने के लिए कहा जो उन्होंने कर भी दिया। लेकिन अब दो लाख रुपए और मांगे जा रहे हैं। थक-हारकर दंपत्ति ने एसपी डीआर तेनीवार से शिकायत की तो उन्होंने भी शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दंपत्ति को दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments