Homeमध्यप्रदेशकमलनाथ ने वरिष्ठ नेताओं को घर बिठा दिया, अब घर-घर चलो अभियान...

कमलनाथ ने वरिष्ठ नेताओं को घर बिठा दिया, अब घर-घर चलो अभियान के नाम पर पता नहीं कितने को बिठाएंंगे

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, समर्पण निधि को टैरर टैक्स कहने पर भी दिया जवाब
भोपाल। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फिर कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। कांग्रेस के नेताओं के समर्पण निधि को टैरर टैक्स कहने पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि साधु, चोर, लंपट और ज्ञानी, अपनी सी गत सबन की जानी.. कांग्रेस को जो टैरर टेक्स नजर आता है, वो शायद इसी में से किसी क्रम से होगा। दीनदयाल जी का पूरा जीवन भारतमाता को समर्पित रहा। उसके लिए समर्पण निधि कार्यकर्ताओं की दृष्टि से बहुत छोटी बात है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने कांग्रेस के जोड़- जोड़ खोल दिए। अब जोडऩे की बात कर रहे हैं। पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को घर बिठा दिया है। अब घर-घर चलो अभियान के नाम पर और पता नहीं कितने नेताओं को घर बिठाएंंगे।
यूपी में मिलेगा पूर्ण बहुमत
उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश में पुन: पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बन रही है। कहीं कोई शक नहीं है। मैं कह रहा हूं कि मेरे इस बयान के बाद आपको मेरी प्रतिक्रिया चुनाव के बाद लेना चाहिए। हिजाब विवाद पर कहा कि माननीय उच्च न्यायालय का निर्णय आने के बाद विवाद का पटाक्षेप हो गया है।
बंदियों से मिल सकेंगे परिजन
उन्होंने एलान किया कि बंदियों के परिजन अब जेल में मुलाकात कर सकेंगे। कोरोना के कारण लगाई गई पाबंदियों को एक-दो दिन में हटाया जाएगा।
कोरोना से नहीं ब्लैक फंगस से हुई मौत
पिछले दिनों भोपाल में विदिशा निवासी महिला की मौत पर उन्होंने कहा कि महिला की मौत कोरोना से नहीं, बल्कि ब्लैक फंगस से हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments